/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/65-kejriwal.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर एलजी नजीब जंग पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट करके नजीब जंग पर निशाना साधा। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में DCW की मेंबर सेक्रेटरी की भर्ती से जुड़ी खबर ट्वीट कर कहा, '' नजीब अपने मालिकों मोदी और अमित शाह के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। नजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा मोदी को बेच दिया है पर मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएँगे,जंग जो मर्ज़ी कर लें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2016
केजरीवाल ने कहा मोदी कभी एक मुसलमान को उपराष्ट्रपति नहीं बनाएंगे। नजीब जंग हिटलर की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
LG is acting like Hitler, following in footsteps of his masters Mr Modi n Amit Shah pic.twitter.com/0hZkAuBTT3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2016
गौरतलब है कि एलजी ने आईएएस दिलराज कौर को दिल्ली महिला आयोग का मेंबर सेक्रेटरी बनाया है। फिलहाल वह सोशल वेलफेयर सेक्रेटरी हैं, उन्हें DCW की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसको लेकर केजरीवाल खफा हैं।
केजरीवाल ने कहा था, 'सरकार पहले ही एक नाम नॉमिनेट कर चुकी थी और बिना विचार किए दीवान को इस पोस्ट पर बैठा दिया गया। यह हाईकोर्ट के ऑर्डर और DCW एक्ट के खिलाफ है।'