Advertisment

हाफिज सईद की संस्था JuD ने दी पीएम मोदी की हत्या की धमकी, कहा- भारत और इज़रायल के होंगे टुकड़े-टुकड़े

आतंकी संगठन लश्करे ए तोयबा का संयोजक जमात उद दावा (जेयूडी) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर दी जाएगी और भारत और इज़रायल के टुकड़े कर दिये जाएंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
हाफिज सईद की संस्था JuD ने दी पीएम मोदी की हत्या की धमकी, कहा- भारत और इज़रायल के होंगे टुकड़े-टुकड़े

जमात उद दावा ता सरगना हाफिज़ सईद (फाइल फोटो)

Advertisment

आतंकी संगठन लश्करे ए तोयबा का संयोजक जमात उद दावा (जेयूडी) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर दी जाएगी और भारत और इज़रायल के टुकड़े कर दिये जाएंगे। साथ ही उसने रमज़ान के दौरान मुस्लिमों को जिहाद जारी रखने का आह्वान किया है।

जेयूडी का वरिष्ठ स्थानीय सरगना मौलाना बशीर अहमद खाकी ने पाक अधिकृत कश्मीर स्थित पुंछ के रावलकोट में शुक्रवार की नमाज़ के बाद लोगों के संबोधित करते हुए ये आह्वान किया।

बशीर ने खुद को हाफिज़ सईद का प्रतिनिधि बताते हुए कहा, 'भारत और अमेरिका में इस्लाम का झंडा फहरेगा। मोदी की हत्या कर दी जाएगी। जितने ज्यादा जिहादी होंगे भारत और इज़रायल टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा।'

उसने कहा, 'रमजान जिहाद और क़त्ल का पवित्र महीना है। जो लोग जिहाद के दौरान मारे जाएंगे उनके लिये स्वर्ग के दरवाज़े खुले रहेंगे।'

और पढ़ें: 'विविधता हमारी राष्ट्रीय पहचान, नफरत और असहिष्णुता से होती है कमजोर'

उसने आग कहा, 'जेयूडी के कार्यकर्ता कश्मीर में जिहाद को जारी रखेंगे और भारतीय सेना से लड़ेंगे। वो भारत की बर्बादी और कश्मीर की आज़ादी के लिये लड़ रहे हैं।'

लश्कर ए तोयबा भारत में आतंकियों को भेजने के लिये जिम्मेदार है। कश्मीर में उसके आतंकियों ने कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। पाकिस्तानी की सेना भी इनका साथ देती है और पाक सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई उनको ट्रेनिंग देती है।

मौलाना बशीर ने पाकिस्तान अधिकृत लोगों से अपने बेटों के जिहाद के लिये प्रेरित करने और भेजने का आह्वान किया।

उसने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो जेहाद के लिये पैसा, राशन और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराएं। साथ ही महिलाओं से भी आग्रह है कि वो अपने बेटों को कश्मीर में जिहाद के लिये भेजें।'

और पढ़ें: रक्षा बलों के लिए 5,500 करोड़ के उपकरण खरीद को मंजूरी

Source : News Nation Bureau

INDIA JUD PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment