logo-image

मोदी पंजाब में 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

मोदी पंजाब में 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Updated on: 09 Feb 2022, 08:15 PM

चंडीगढ़:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी से पंजाब में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रैलियां जालंधर, पठानकोट और अबोहर शहरों में क्रमश: 14, 16 और 17 फरवरी को होंगी, जो मालवा, दोआबा और माझा तीनों क्षेत्रों को कवर करेंगी।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैलियों से चुनाव लड़ने वाले एनडीए के सभी उम्मीदवारों का उत्साह बढ़ेगा।

पंजाब में 117 सीटों के लिए तीन प्रमुख दल - सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा और दो गठबंधन - शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (शिअद-बसपा) और भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस मैदान में हैं।

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.