यूपी : वाराणसी में मोदी 25 अक्टूबर को बड़ी रैली को संबोधित करेंगे

यूपी : वाराणसी में मोदी 25 अक्टूबर को बड़ी रैली को संबोधित करेंगे

यूपी : वाराणसी में मोदी 25 अक्टूबर को बड़ी रैली को संबोधित करेंगे

author-image
IANS
New Update
Modi to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल की शुरूआत में होने व्राले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 25 अक्टूबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक बड़ी रैली संबोधित करेंगे।

Advertisment

रैली मेहंदीगंज गांव में होगी और बीजेपी की योजना दो लाख से ज्यादा लोगों को इक्ठ्ठा करने की है।

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 5,233 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार, रिंग-रोड फेज-2 पैकेज-1 का आरंभ बिंदु मोहनसराय में है। इससे 200 मीटर की दूरी पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे। मैदान में बड़ा तंबू लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

भाजपा के काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी ने कहा कि जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से सभी के पदाधिकारियों को रैली की तैयारियों का काम सौंपा गया है।

सभी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को जनसभा में कम से कम 25,000 समर्थकों और लोगों को लाने का काम सौंपा गया है।

प्रधानमंत्री 25 अक्टूबर को सिद्धार्थ नगर भी जाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment