logo-image

पीएम मोदी ने वीज़ा मसले पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम से की बातचीत

पीएम मोदी ने टर्नबुल के सामने वीज़ा नियमों में बदलाव को लेकर भारत की चिंता सामने रखी।

Updated on: 02 May 2017, 08:19 PM

नई दिल्ली:

भारत ने वीज़ा नियमों में बदलाव को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सामने चिंता ज़ाहिर की है। सोमवार को पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम से फोन पर बातचीत की और वीज़ा नियमों में बदलाव को लेकर भारत की चिंता को उनके सामने रखा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम मालकोल्म टर्नबुल हाल ही में भारत यात्रा पर आए थे। सोमवार कोे टर्नबुल ने पीएम मोदी को फोन कर यात्रा पर संतोष ज़ाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने के लिए निमंत्रण भी दिया।

इस दौरान पीएम मोदी ने टर्नबुल के सामने वीज़ा नियमों में बदलाव को लेकर भारत की चिंता सामने रखी। पीएम मोदी को उम्मीद है कि इस यात्रा का असर दोनों देशों के बीच के रिश्ते पर भी पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अस्थायी विदेशी कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वीजा कार्यक्रम को 18 अप्रैल को समाप्त कर दिया। इन कर्मचारियों में ज्यादातर भारतीय हैं। इस कार्यक्रम को 457 वीजा के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम की जगह अब नया 'ऑस्ट्रेलिया' फर्स्ट वीजा लेगा।

आधार कार्ड अनिवार्य बनाए जाने को लेकर SC में केंद्र सरकार का जवाब, ईमानदार लोगों को मिलेगा लाभ

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें