शिल्पा शेट्टी फिर से 'सुपर डांसर' में जज, इस बार बच्चों के संघर्ष के पीछे 'मां की कहानी' भी दिखेगी
यूपी : मनरेगा के जरिए रोपे जाएंगे 12.50 करोड़ पौधे, हरियाली के साथ रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा
ट्रैफिक सिंग्नल पर भीख मांगवाने के लिए बच्चियों के साथ किया जाता है ऐसा काम, सामने आया वीडियो
नीतीश कुमार पर बात करने के लिए तेजस्वी का राजनीति में वह कद नहीं : राजू सिंह
IND vs ENG: लॉड्स में बुमराह से कई ज्यादा बेहतर है मोहम्मद सिराज का टेस्ट रिकॉर्ड, Team India के लिए अहम होगी भूमिका
बिहार में बीच सड़क लगा दिया बिजली का खंभा, वायरल वीडियो ने खोली सिस्टम की पोल
क्या वाकई लड़कियों के अलावा दूसरे मर्दों को देखते हैं लड़के, जानिए इसके पीछे की सच्चाई
IND vs ENG: लॉर्ड्स में शुभमन गिल के सामने होगा टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड, जो 73 सालों से है अटूट
अचानक कोबरा पर हुआ डबल अटैक, दुश्मनों की भीड़ में पड़ गया अकेला, वायरल हुआ वीडियो

केदारनाथ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, करेंगे विशेष पूजा

लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे.

लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
केदारनाथ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, करेंगे विशेष पूजा

केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंच चुके हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे. सबसे पहले वह केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी ने अपनी विशेष तैयारियां कर ली हैं.

Advertisment

वहीं पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे. हालांकि 18 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने का अनुमान है. 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था. उसके बाद से अब वे चौथी बार केदारनाथ आ रहे हैं. 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण पर लगातार उनकी नजर रही है. केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे. पिछले साल बनकर तैयार गुफा का संचालन इस साल से शुरू हो गया. इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे भक्त होंगे.

पीएम मोदी का 18 मई का पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी सुबह 7:30 बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए रवाना होंगे.
8:15 पर प्रधानमंत्री देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

सुबह 8.30 पर केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे पीएम.

9.10 पर केदारधाम पहुंचेंगे पीएम.

9.15 से 9.30 के बीच हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर रवाना होंगे.

9.30 से 10 बजे तक पूजा दर्शन कार्यक्रम.

10 बजे से 10.50 तक पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण.

10.55 मंदिर से सेफ हाउस की ओर प्रस्थान.

11 से 11.30 पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा मीटिंग.

11.30 पीएम का रिजर्व टाइम.

12.30 सेफ हाउस से गुफा में ध्यान.

19 मई को पीएम का कार्यक्रम

सुबह 7 बजे केदारधाम मंदिर प्रस्थान.

सुबह 8 बजे पूजा दर्शन.

सुबह 8 से 8.30 मंदिर से सेफ हाउस.

8.30 केदारनाथ हेलीपैड प्रस्थान.

9.45 बद्रीनाथ हेलीपैड पर आगमन.

9.55 बद्रीनाथ मंदिर आगमन.

10 बजे पूजा दर्शन.

10.50 बद्रीनाथ हेलीपेड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून.

11.30 दिल्ली रवाना.

Prime Minister Narendra Modi kedarnath badrinath Modi loksabha election 2019 abki baar kiski sarkar
      
Advertisment