प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुअ कहा कि सिख गुरु ने सत्य, धर्म व करुणा का मार्ग दिखाया. गुरु नानक देव के प्रेरणादायी विचारों को याद करते हुए मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव समाज से अन्याय व असमानता के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध थे और वह शिक्षा की शक्ति में भी विश्वास करते थे.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'श्री गुरु नानक देवजी ने हमें सच्चाई, धार्मिकता और करुणा का मार्ग दिखाया. वह समाज से अन्याय व असमानता के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध थे.'
उन्होंने कहा, "वह शिक्षा की शक्ति में भी विश्वास करते थे. हम उनकी जयंती पर नमन करते हैं और उनके प्रेरणादायक विचारों को याद करते हैं."
गुरु नानक देव का जन्म 23 नवंबर 1469 में पंजाब के ननकाना साहिब में हुआ था.
Source : IANS