प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष से आग्रह-भ्रष्ट नेताओं का साथ छोड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर परोक्ष निशाना साधते हुए सभी नेताओं से भ्रष्ट नेताओं से दूर रहने और उन्हें बचाने की कोशिश न करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर परोक्ष निशाना साधते हुए सभी नेताओं से भ्रष्ट नेताओं से दूर रहने और उन्हें बचाने की कोशिश न करने का आग्रह किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष से आग्रह-भ्रष्ट नेताओं का साथ छोड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर परोक्ष निशाना साधते हुए सभी नेताओं से भ्रष्ट नेताओं से दूर रहने और उन्हें बचाने की कोशिश न करने का आग्रह किया।

Advertisment

संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कहा, 'भ्रष्ट गतिविधियों के कारण जनसेवा में लगे लोगों पर प्रश्न चिन्ह लगा है। इसे दुरुस्त करने के लिए सभी नेताओं को आगे आना होगा।'

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार के अनुसार मोदी ने कहा, 'मैं सभी नेताओं से भ्रष्ट राजनीतिज्ञों से दूर रहने और उन्हें बचाने की कोशिश न करने का आग्रह करता हूं।'

इसे भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रा आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 8 हुई, 18 घायल

प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं को भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाने में मदद करने का आग्रह भी किया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सर्वदलीय बैठक संसद भवन में आयोजित की गई थी।लालू प्रसाद और उनके बेटे एवं बिहार के उप प्रधानमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर परोक्ष रूप से निशाना साधा
  • प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को भ्रष्ट नेताओं से दूर रहने और उन्हें बचाने की कोशिश न करने का आग्रह किया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कही

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar Narendra Modi BJP RJD JDU lalu prasad yadav
      
Advertisment