ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर BJP को मिल मुस्लिम महिलाओं का वोट: रविशंकर प्रसाद

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि हाल में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं ने बीजेपी को इसलिए वोट दिया, क्योंकि बीजेपी ने तीन तलाक का मुद्दा उठाया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर BJP को मिल मुस्लिम महिलाओं का वोट: रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि हाल में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं ने बीजेपी को इसलिए वोट दिया, क्योंकि बीजेपी ने तीन तलाक का मुद्दा उठाया।

Advertisment

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी अन्य दल या मायावती, डिंपल यादव और प्रियंका गांधी या किसी अन्य महिला नेता ने इस मुद्दे को नहीं उठाया, जिससे मुस्लिम महिलाएं परेशान थीं।

और पढ़ें: कैसे मोदी के भरोसेमंद को पछाड़ योगी आदित्यनाथ बने यूपी के CM

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकार का मुद्दा है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमने चूंकि उनकी चिंता को अभिव्यक्ति दी, इसीलिए मुस्लिम महिलाओं ने हमें वोट दिया। बीजेपी की उत्तर प्रदेश में जीत की यह मुख्य वजह बनी।' अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा, 'राम मंदिर उसी जगह बनेगा जहां राम लला की मूर्ति स्थापित है।'

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक़ के ख़िलाफ़ हस्ताक्षर कैंपेन

Source : IANS

Triple Talaq BJP Ravi Shankar Prasad Muslim women Minister
      
Advertisment