आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए जनरल कोटे की 25 फीसदी सीट हो आरक्षित: रामदास अठावले

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण की मांग की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए जनरल कोटे की 25 फीसदी सीट हो आरक्षित: रामदास अठावले

आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले (फाइल फोटो)

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण की मांग की है।

Advertisment

मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को छुए बिना 25 प्रतिशत जनरल सीट को आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए।'

अठावले ने मराठा आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, 'मराठी लोग 16 फीसदी अलग से आरक्षण की मांग कर रहे हैं। यह सही है और ऐसा होना चाहिए।'

और पढ़ें: बिहार कांग्रेस में घमासान, अशोक चौधरी ने दिल्ली बैठे नेताओं पर लगाया साजिश का आरोप

उन्होंने कहा, 'मैं सरकार से और अन्य दलों से अपील करता हूं, अलग से आरक्षण देना चाहिए। इससे इस समस्या का अच्छे से समाधान हो जाएगा।' आरपीआई अध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे।

आपको बता दें की अठावले सेना और खेल में एससी-एसटी के लिए आरक्षण की मांग कर चुके हैं।

Source : News Nation Bureau

ST Ramdas Athawale economically backward reservation SC Modi Minister OBC
      
Advertisment