Advertisment

राहुल गांधी ने कहा, मोदी विदेश नीति को बर्बाद कर रहे

राहुल ने पाकिस्तान दिवस की सैन्य परेड के दौरान चीनी फौजों के मार्च के वीडियो का हवाला देते हुए मोदी सरकार से पूछा कि क्या वे जानते हैं कि इसका मतलब क्या है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने कहा, मोदी विदेश नीति को बर्बाद कर रहे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- IANS)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बुनियादी गलतियां कर रही है और विदेश नीति को बर्बाद कर रही है क्योंकि रूस का रुझान भारत के बजाए पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है।

राहुल ने कर्नाटक में मतदान से दो दिन पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के फैसले इस देश के लिए खतरनाक है, विशेष रूप से पाकिस्तान में चीनी फौजौं की मौजूदगी के मद्देनजर।

राहुल ने संवाददाताओं को बताया, 'मेरे विचार में चीन एक प्रतिस्पर्धी शक्ति है। चीन एक उभरती शक्ति भी है। हम ऐसे माहौल में हैं, जहां हमें अत्यंत सावधानी से हमारी विदेश नीति का प्रबंधन करना होगा। बुनियादी गलतियां की जा रही हैं।'

राहुल ने पाकिस्तान दिवस की सैन्य परेड के दौरान चीनी फौजों के मार्च के वीडियो का हवाला देते हुए मोदी सरकार से पूछा कि क्या वे जानते हैं कि इसका मतलब क्या है।

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने कहा, मेरी मां बहुत से भारतीयों से भी ज्यादा भारतीय- दिए हैं कई बलिदान

राहुल ने कहा, 'मैं भारत के संदर्भ में रूस के रुख में पूर्ण बदलाव देख रहा हूं। मैं देख रहा हूं कि रूस, पाकिस्तान को हथियार सप्लाई कर रहा है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए हमारी विदेश नीति बर्बाद की जा रही है और यह इस देश के लिए खतरनाक है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

PM modi karnatak election rahul gandhi ruining foreign policy
Advertisment
Advertisment
Advertisment