
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जीएसटी भारत का अबतक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। उन्होंने कहा कि भारत अब एक आधुनिक, पारदर्शी, स्थायी और उम्मीदों के मुताबिक टैक्स सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है।
भारत-इज़राइल सीईओ के फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनियों को नियमन और नीतिगत समस्याओं से जूझना पड़ता था अब उसे सुलझा लिया गया है। साथ ही उन्होंने भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर पेश भी किया।
भारत-इज़राइल सीईओ फोरम की बैठक पहली बार हुई और इसने द्विपक्षीय व्यापार को 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर करने का लक्ष्य रखा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'जीएसटी अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक और आर्थिक सुधार है। अब हम एक आधुनिक टैक्स सुधार की तरफ बढ़ रहे हैं। जो पारदर्शी, स्थायी और उम्मीदों के मुताबिक है।'
और पढ़ें: त्रिपुरा: तृणमूल, कांग्रेस के विधायक देंगे राम नाथ कोविंद को समर्थन
दोनों देशों के बीच करीब 5 बिलियन डॉलर के व्यापार का समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच में रिश्तों का एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
उन्होने कहा, 'ये दोनों देशों के बीच ऐसा मौका है जब दोनों देशों के लोगों का जीवन बेहतर होगा।'
और पढ़ें: विपक्ष से रूठे नीतीश को मनाएंगे राहुल, पार्टी नेताओं को दी हिदायत
उन्होंने सीईओ फोरम को कहा, 'हमने कई सारे नियमनों और नीतिगत समस्याओं का समाधान कर दिया है, जिसके कारण व्यापार करने और कंपनियां स्थापित करने में दिक्कतें आती थीं। हमने संवेदनशालते के साथ इस दिशा में काम किया है।'
और पढ़ें: जेटली ने मुफ्ती से कहा, अलगाववादियों के रास्ते पर चलना है या...
Source : News Nation Bureau