Advertisment

जसोदाबेन ने कहा- पीएम मोदी मेरे लिये राम जैसे, मुझसे शादी की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविवाहित बताए जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी घोषणा पत्र में कहा है कि वो विवाहित हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जसोदाबेन ने कहा- पीएम मोदी मेरे लिये राम जैसे, मुझसे शादी की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविवाहित बताए जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी घोषणा पत्र में कहा है कि वो विवाहित हैं।

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के एक प्रमुख दैनिक को दिये गए साक्षात्कार में पीएम मोदी को अविवाहित बतायी था। जिस पर जसोदाबेन ने आश्चर्य जाहिर किया है।

उन्होंने अपने भाई के मोबाइल फोन से बनाए गए एक वीडियो में कहा है, 'मैं आनंदीबेन द्वारा प्रेस से नरेंद्र भाई का विवाह नहीं होने की बात कहने से हैरान हूं। उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव के दौरान 2004 में अपने दस्तावेज दाखिल करते हुए इसे अपनी घोषणा में शामिल किया है कि वह विवाहित हैं और उसमें मेरे नाम का उल्लेख किया है।'

जशोदाबेन ने कहा, 'एक सुशिक्षित महिला (गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन) द्वारा एक शिक्षक (जशोदाबेन) के बारे में इस तरह बोलना बहुत ही अशोभनीय है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके आचरण ने भारत के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल किया है। वह मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय है, वह मेरे राम हैं।'

और पढ़ें: भारत की आपत्ति, चीन ने राजदूत के बयान से किया किनारा

उत्तर गुजरात के अपने गृहनगर ऊंझा से आईएएनएस के साथ बातचीत में जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में जशोदाबेन बात कर रही हैं।

उन्होंने कहा, 'जब आनंदीबेन का बयान सोशल मीडिया पर आया तो हमे विश्वास नहीं हुआ.. लेकिन यह 19 जून को प्रमुख अखबार दिव्य भास्कर में आया। अब यह गलत नहीं हो सकता।'

उन्होंने कहा, 'इसी वजह से हमने इसका उत्तर देने का फैसला किया। हमने अपने घर के मोबाइल फोन से एक लिखित बयान जशोदाबेन के द्वारा पढ़ा जाता रिकॉर्ड किया।'

और पढ़ें: नेता का चुनाव नतीजों पर निर्भर, अभी बीजेपी को हराना लक्ष्य: अखिलेश

Source : IANS

Narendra Modi Jashodaben
Advertisment
Advertisment
Advertisment