Advertisment

सरकार ने लोकसभा में माना, देश में 52,000 सुरक्षाबलों की कमी

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने लोकसभा में कहा कि देशभर में 52,000 जूनियर कमिश्नड ऑफिसर (जेसीओ), नाविकों और एयरमैन की कमी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सरकार ने लोकसभा में माना, देश में  52,000 सुरक्षाबलों की कमी

देशभर में सुरक्षाबलों की कमी (फाइल फोटो)

Advertisment

देशभर में 52,000 जूनियर कमिश्नड ऑफिसर (जेसीओ), नाविकों और एयरमैन की कमी है। रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा, '25,472 जेसीओ और अन्य रैंक के सुरक्षाबलों की कमी है।'

लिखित जवाब में भामरे ने कहा, 'नेवी में 13,373 नाविकों और एयरफोर्स में 13,785 एयरमैन की जरूरत है।'

रक्षा राज्यमंत्री ने कहा, 'सरकार ने सुरक्षा जवानों की कमी घटाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें प्रशिक्षण क्षमता में वृद्धि, निरंतर छवि निर्माण, स्कूलों में प्रेरक व्याख्यान, करियर संबंधी मेले और प्रदर्शनियों में भागीदारी और सशस्त्र सेनाओं में चुनौतीपूर्ण करियर का फायदा उठाने के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रचार अभियान शामिल हैं।'

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा 2014 और 2016 के बीच सेना में 245 महिलाओं की भर्ती हुई है। वहीं एयरफोर्स में 486 और नेवी में 135 महिलाओं की नियुक्ति हुई है।

रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि देशभर में ऑर्डनेंस डिपो के आसपास काफी संख्या में अनधिकृत आवासीय परिसर है। उन्होंने बताया, 'उत्तर प्रदेश में 4654, मध्य प्रदेश में 483, महाराष्ट्र में 122 और जम्मू-कश्मीर में 359 अनधिकृत कॉलनी है।'

और पढ़ें: अरुण जेटली का आश्वासन, आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना पूरी तरह लैस

Source : News Nation Bureau

personnel modi govt Armed Forces
Advertisment
Advertisment
Advertisment