कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
येदियुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी के सामने विधानसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती है। ऐसे में गुरुवार को जेडीएस (जनता दल सेक्युलर) नेता एच डी कुमारस्वामी ने पीएम मोदी पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जैसे केंद्रीय संस्थानों का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी सरकार केंद्रीय संस्थानों का गलत प्रयोग कर रही है। मुझे पता है कि वे विधायकों को डरा रहे हैं। कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने बताया कि वो लोग उन्हें ईडी का डर दिखा रहे हैं, उनका एक केस ईडी में है और वे उन्हें बर्बाद कर देंगे। मुझे माफ करिएगा लेकिन मुझे अपने को बचाना है। कांग्रेस के दूसरे विधायक जिन्होंने आनंद से बात की उन्होंने मुझे बताया।'
वहीं विधायकों को रिसॉर्ट में बंद किए जाने को लेकर उन्होंने कहा, 'हमारा प्लान अपने विधायकों को बचाना है। बीजेपी और उनके मंत्री हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। लोगों को केंद्र सरकार के रवैये के बारे में पता होना चाहिए। बीजेपी के पास बहुमत नहीं था फिर भी राज्यपाल ने यह कैसे किया? उन्होंने अपने अधिकारों का गलत प्रयोग किया।'
कुमारस्वामी ने सभी क्षेत्रीय पार्टियों से निवेदन किया है कि वो लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ खड़े हों। उन्होंने कहा, 'मैं अपने पिता से निवेदन करना चाहूंगा कि वह सभी क्षेत्रीय पार्टियों से बात करें कि कैसे बीजेपी लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है। देश को बचाने के लिए हमें साथ आना होगा।'
और पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रात भर चला संग्राम, जाने किसने क्या कहा?
Source : News Nation Bureau