Advertisment

चिदंबरम बोले, राजकोषीय घाटा कम करने की परीक्षा में केंद्र सरकार फेल

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार राजकोषीय घाटा कम करने की परीक्षा में विफल रही है और देश के लोगों को इसके लिए भुगतना पड़ेगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चिदंबरम बोले, राजकोषीय घाटा कम करने की परीक्षा में केंद्र सरकार फेल
Advertisment

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार राजकोषीय घाटा कम करने की परीक्षा में विफल रही है और देश के लोगों को इसके लिए भुगतना पड़ेगा।

चिदंबरम ने कहा, 'मौजूदा सरकार 4.5 फीसदी से आरंभ करके 2016-17 में राजकोषीय घाटा तीन फीसदी तक लाने वाली थी। दो बार इसे टालने के बाद उन्होंने कहा कि वे 2017-18 में ऐसा करेंगे। अब वे कहते हैं कि 2018-19 करेंगे।'

पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, 'वित्त वर्ष 2017-18 में राजकोषीय घाटा 3.2 फीसदी रहने की उम्मीद थी लेकिन बजट में उन्होंने (वित्तमंत्री अरुण जेटली) इसे 3.5 फीसदी कर दिया। अगले साल यह तीन फीसदी होता लेकिन उन्होंने कहा कि वह 3.3 फीसदी करेंगे। राजकोषीय समेकन की परीक्षा में सरकार विफल रही है।'

चिदंबरम ने कहा, 'राजकोषीय घाटा पांच साल में 4.5 से घटकर 3.3 होने से इसमें पांच साल में 1.2 कटौती हुई, जबकि यूपीए के कार्यकाल में महज दो साल में राजकोषीय घाटा 5.9 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी हो गया था यानी 1.4 फीसदी की कटौती की गई थी।'

और पढ़ें: रक्षा मंत्री मच्छी खरीद रहे थे और पीएम ने राफेल डील बदल दिया: राहुल

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार राजस्व घाटा में कटौती कर 3.2 फीसदी तक ले आई थी और चालू खाते का घाटा भी 1.7 फीसदी रह गया था।

चिदंबरम ने कहा, 'हमने तर्कसंगत राजकोषीय समेकन हासिल किया।' उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिरता आर्थिक नीति बनाने का आधार है और बगैर वित्तीय स्थिरता के किसी भी देश में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के किसान और युवा परेशान हैं क्योंकि सरकार संकटग्रस्त कृषि क्षेत्र को राहत दिलाने और युवाओं के लिए नौकरियों पैदा करने में विफल रही है।

और पढ़ें: शी के आजीवन राष्ट्रपति बनने पर उठ रही आशंका निराधार: चीन

Source : IANS

Narendra Modi Modi Government Fiscal Deficit
Advertisment
Advertisment
Advertisment