पिछड़ा आयोग बिल पर केंद्र सरकार की किरकिरी, विपक्ष के संशोधन के साथ पास

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने को लेकर संसद में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है।

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने को लेकर संसद में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पिछड़ा आयोग बिल पर केंद्र सरकार की किरकिरी, विपक्ष के संशोधन के साथ पास

राज्यसभा में केंद्र सरकार की हुई किरकिरी (फाइल फोटो)

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने को लेकर संसद में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है।

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने को लेकर गंभीर न होने का आरोप लगाया। इस विधेयक में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग की गई है।यह विधेयक सोमवार को राज्यसभा में पेश नहीं हो सका।

चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस और विपक्षी दल ओबीसी विधेयक का समर्थन करते हैं। सरकार को विधेयकों को सुदृढ़ करने वाले संशोधनों को स्वीकार करना चाहिए।'

सरकार को सोमवार को राज्यसभा में उस वक्त शर्मिदगी का सामना करना पड़ा, जब वह पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के बिल को सुनिश्चित नहीं कर सके, जबकि विपक्ष एक महत्वपूर्ण प्रावधान में संशोधन करने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में CBI कोर्ट ने पूर्व IPS डीजी वंजारा को किया बरी

सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि संशोधन कई दिनों तक उच्च सदन में लटका रहा, लेकिन सरकार ने विपक्ष को एक समझौते तक पहुंचने के कार्य में शामिल नहीं किया।

चिदंबरम ने कहा, 'सरकार पूरी तरह से तैयार नहीं थी और न ही दृढ़ थी। संविधान संशोधन गंभीर मसला है और सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।'

ये भी पढ़ें: दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदा की उम्र बॉम्बे HC करेगा तय, सुप्रीम कोर्ट ने वापस भेजा मामला

HIGHLIGHTS

  • पिछड़ा वर्ग आयोग संशोधन बिल पर केंद्र सरकार की किरकिरी
  • कांग्रेस ने सरकार पर लगाया गंभीर ना होने का आरोप

Source : IANS

rajya-sabha National Commission on Backward Classes
Advertisment