अमित शाह ने निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए कहा- किसानों के कल्याण में ही भारत का कल्याण निहित है

निर्मला सीतारमण द्वारा पेश राहत पैकेज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भारत का कल्याण किसानों के कल्याण में निहित है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Amit Shah

अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार यानी आज कृषि क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणा की. निर्मला सीतारमण द्वारा पेश राहत पैकेज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भारत का कल्याण किसानों के कल्याण में निहित है.

Advertisment

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार का मानना है कि भारत का कल्याण किसानों के कल्याण में निहित है. किसानों को दी गई अभूतपूर्व सहायता आज किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी जी की दूरदर्शिता को दिखाती है. मैं इसके लिए पीएम मोदी और एफएम निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं.

1 लाख करोड़ रुपए की सहायता से कृषि ढांचे को मिलेगा लाभ

वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं,बधाई देता हूं. आज वित्त मंत्री निर्मला जी ने किसानों के लिए, मछली पालने वालों के लिए,पशुपालकों के लिए जो राहत की घोषणा की है वह सच में किसी क्षेत्र की हालत बदल कर रख देगी,1लाख करोड़ रुपये की सहायता से कृषि ढ़ांचे को लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार की स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत नीति से सदमे में चीन, अब हिंदी-चीनी भाई भाई का अलाप रहा राग

कांग्रेस ने कहा कि यह जुमला घोषणा पैकेजै है

वहीं कांग्रेस ने इस पैकेज की आलोचना की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि मोदी सरकार के एजेंडे में किसान और मजदूर कहीं नहीं है. यह जुमला घोषणा पैकेज है। मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज केवल ‘13 शून्य’ साबित हुआ है.

वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज के नाम पर बजट की योजनाओं को ही सामने रख रही हैं

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज के नाम पर बजट की योजनाओं को ही सामने रख रही हैं. बजट की योजनाओं को आर्थिक पैकेज के तौर पर पेश करना राष्ट्रहित के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में वित्त मंत्री ने जो घोषणाएं की हैं उनमें सिर्फ कर्ज की बात की गई है. किसानों और मजूदरों को कोई राहत नहीं दी गई.

और पढ़ें: लाउडस्पीकर से अजान को धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं कहा जा सकता : इलाहाबाद हाईकोर्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की तीसरी किस्त की घोषणा की. आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों को राहत देने पर ध्यान दिया गया है.

fm-nirmala-sitharaman Farmer lockdown amit shah coronavirus
      
Advertisment