मोदी का विकास, रोजगार की जगह अब मंदिर, प्रतिमा निर्माण का वादा : चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिमा और मंदिर निर्माण का वादा करने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मोदी का विकास, रोजगार की जगह अब मंदिर, प्रतिमा निर्माण का वादा : चिदंबरम

चिदंबरम का पीएम मोदी पर निशाना (आईएएनएस)

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिमा और मंदिर निर्माण का वादा करने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास और नौकरियों के अपने पूर्व के चुनावी वादे पूरा करने में विफल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया, "पांच साल के कार्यकाल के शुरुआत में विकास, नौकरियों व हर नागरिक के बैंक खाते में पैसे का वादा किया गया था."

Advertisment

उन्होंने कहा, "पांच साल के अंत में कुछ भी हासिल नहीं हुआ, नया वादा भव्य मंदिरों, बड़ी प्रतिमाओं और तोहफों का है."

चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पहले उन वादों की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने विकास, हर साल दो करोड़ नौकरियांदेने और विदेशों से काला धन वापस लाने और हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने की बात कही थी.

और पढ़ें- ईरान से तेल खरीदने पर भारत सहित इन 8 देशों को मिली अमेरिकी छूट

चिदंबरम का सत्तारूढ़ बीजेपी पर हालिया कटाक्ष ऐसे समय में आया है, जब भगवा पार्टी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की पुरजोर वकालत कर रही है.

Source : IANS

INDIA BJP Narendra Modi chidambaram Politics
      
Advertisment