5 करोड़ गन्ना किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, चीनी निर्यात पर मिलेगी सब्सिडी

बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला ले लिया है. मोदी सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला किया है और इससे होने वाली कमाई से मिसी सब्सिडी को सरकार सीधे 5 करोड़ गन्ना किसानों के खाते में भेजेगी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
pm modi 12 11

पीएम मोदी( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

देश में कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार के बीच घमासान जारी है इसी बीच बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला ले लिया है. मोदी सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला किया है और इससे होने वाली कमाई से मिसी सब्सिडी को सरकार सीधे 5 करोड़ गन्ना किसानों के खाते में भेजेगी. बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कान्फ्रेंस करके इन फैसलों की जानकारी मीडिया से साझा की. 

Advertisment

यह भी पढ़ें-कृषि सुधारों का समर्थन कर पीएम मोदी बोले, ज्यादा निवेश से ज्यादा लाभ

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस साल केंद्र सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि ये सब्सिडी सीधे  किसानों के खाते में जाएगी, इसमें सरकार पर कुल 3500 करोड़ रुपयों का खर्च आएगा. वहीं इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से 18000 करोड़ रुपये की आय भी किसानों को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-किसानों ने 10 दिसंबर तक पीएम मोदी को दिया अल्टीमेटम, नहीं मानते बात तो...

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आगे बताया कि सरकार के इस फैसले से देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों को फायदा होगा. जबकि देश के लगभग 5 लाख मजदूरों को भी सरकार के इस फैसले से लाभ मिलेगा. प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार एक सप्ताह के भीतर ही 5000 करोड़ की सब्सिडी किसानों के खातों में भेजी जाएगी. केंद्र सरकार 60 लाख टन चीनी का निर्यात 6 हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से करेगी.  

Source : News Nation Bureau

Subsidy on Sugar Export Narendra Modi Government sugarcane farmers prakash Javdekar PM Narendra Modi ravishankar prasad
      
Advertisment