इंटरनेट को 2022 तक सबकी पहुंच में लाने के लिए ठोस रणनीति पर काम कर रही मोदी सरकार: अजीत पई

भारत सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के तहत देश में ऑनलाइन बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और इंटरनेट संपर्क बढ़ाने पर काम कर रही है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
इंटरनेट को 2022 तक सबकी पहुंच में लाने के लिए ठोस रणनीति पर काम कर रही मोदी सरकार: अजीत पई

भारत 2022 तक इंटरनेट को सबकी पहुंच में लाने के लिए मजबूत नीतियां अपना रहा है. भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी अधिकारी अजीत पई ने यह बात कही. हालांकि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रांडबैंड नेटवर्क के विस्तार को एक बड़ी चुनौती बताया. अमेरिका के संघीय संचार आयोग के चेयरमैन पई ने बुधवार को ‘इंडिया आइडियाज’ शिखर सम्मेलन में कहा,   ‘मैं 2022 तक इंटरनेट को सबकी पहुंच में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की सराहना करता हूं. सरकार 2022 तक 50 प्रतिशत घरों को फिक्स्ड ब्राडबैंड से जोड़ने के लक्ष्य पर काम कर रही है.’ 

Advertisment

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के तहत देश में ऑनलाइन बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और इंटरनेट संपर्क बढ़ाने पर काम कर रही है. इसका मकसद देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाना है.

पई ने कहा कि इन लक्ष्यों को पाने के लिए सरकार ठोस रणनीति अपना रही है. इसमें ग्रामीण अंचलों में करीब 20 लाख सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाना और सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष का पुनर्गठन कर उसका विस्तार करना जैसे कदम शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने पर काम जारी
  • 2022 तक इंटरनेट सबकी पहुंच में लाने की योजना
  • मोदी सरकार में तेजी से हो रहा है काम

Source : News Nation Bureau

Rural Arias Brodband Internet Ajit Pai HPCommonManIssue Modi Government internet
      
Advertisment