/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/26/realestate-36.jpg)
Real Estate ( Photo Credit : newsnation)
केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार जल्द आदर्श किराया कानून (Adarsh Rent Act) लाने की तैयारी कर रही है. आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे रीयल एस्टेट क्षेत्र विशेषरूप से किराये के घरों को प्रोत्साहन मिलेगा. मंत्रालय ने जुलाई, 2019 में आदर्श किराया कानून का मसौदा जारी किया था. रीयल एस्टेट कंपनियों के संगठन नारेडको द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रवासियों के लिए उचित किराया आवास परिसर (एआरएचसी) योजना की प्रगति काफी अच्छी है.
यह भी पढ़ें: लक्ष्मी विलास बैंक का नाम 27 नवंबर से बदल जाएगा, 25,000 से ज्यादा निकाल सकेंगे
केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से किए गए उपायों के चलते सुधर रही है घरों की बिक्री
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये शहरों में झोपड़पट्टियों को रोका जा सकता है. सरकार ने कुछ महीने पहले यह योजना शुरू की थी. मिश्रा ने कहा कि अर्थव्यवस्था को ‘अनलॉक’ किए जाने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई उपायों के चलते अब घरों की बिक्री सुधर रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों ने संपत्ति के पंजीकरण पर स्टाम्प शुल्क घटाया है, जिससे घरों की बिक्री बढ़ी है. सचिव ने कहा कि केंद्र ने सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को स्टाम्प शुल्क घटाने की सलाह दी है जिससे आवास क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया जा सके. मिश्रा ने कहा कि आदर्श किराया कानून तैयार है. इसका विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है. इसके व्यापक प्रभाव होंगे.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना-चांदी खरीदें या बेचें, आज कैसी रहेगी चाल, जानिए यहां
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित आदर्श किराया कानून पर टिप्पणियां लेने की समयसीमा 31 अक्टूबर को समाप्त हो गई है. अब राज्यों से इसपर अपनी राय देने को कहा गया है. सचिव ने कहा कि आदर्श किराया कानून ‘काफी जल्दी’ आएगा. उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार 1.1 करोड़ घर खाली हैं क्योंकि लोग अपना घर किराये पर देने में हिचकिचाते हैं. मिश्रा ने कहा कि आदर्श किराया कानून से सभी विसंगतियां दूरी होंगी और रीयल एस्टेट क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा.