/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/28/shekh-shahid-49.jpg)
पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर के पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद ने रविवार को केंद्र पर लोगों के बीच भय उत्पन्न करने का प्रयास का आरोप लगाया और उससे कहा कि वह कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाये. अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रमुख राशिद ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार को राज्य में प्रयोग करना बंद करना चाहिए और यहां अतिरिक्त बलों की तैनाती को लेकर अफवाहों पर जवाब देना चाहिए.
राशिद ने संवाददाताओं से कहा, ‘नयी दिल्ली को जम्मू कश्मीर में प्रयोग बंद करना चाहिए और कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए.'
इसे भी पढ़ें:PM मोदी, मनमोहन सिंह सहित अनेक नेताओं ने जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक जताया
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ‘लोगों के बीच भय उत्पन्न करने का प्रयास कर रहा है.’ उन्होंने केंद्र को अनुच्छेद 35ए या अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ आगाह भी किया.
इधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर की विशिष्ट पहचान को खत्म करने के किसी भी प्रयास का विरोध करेगी.