मोदी सरकार पंचवर्षीय योजनाएं की जगह लाएगी तीन साल का एक्शन प्लान

इस प्लान को आयोग की गवर्निंग काउंसिल के सामने रविवार को पेश किया जाएगा

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मोदी सरकार पंचवर्षीय योजनाएं की जगह लाएगी तीन साल का एक्शन प्लान

नीति आयोग लाएगी तीन साल का एक्शन प्लान

पीएम मोदी सरकार अब पंचवर्षीय योजना को हटाकर 3 साल का एक्शन प्लान लाने जा रही है। इस एक्शन प्लान को नीति आयोग ने राज्यों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों के साथ चर्चा के बाद तैयार किया है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि तीन साल के ऐक्शन प्लान में सभी सेक्टर्स में प्रायॉरिटी एरिया पर फोकस होगा और टारगेट हासिल करने की समयसीमा तय की जाएगी।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस प्लान को आयोग की गवर्निंग काउंसिल के सामने रविवार को पेश किया जाएगा, जिसके बाद सरकार इस पर अमल शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल पर अपनाया कड़ा रुख, अब चीनी राष्ट्रपति ने सेना से कहा, हर तरह के युद्ध के लिये रहे तैयार

यह मीटिंग दो साल के बाद हो रही है। गवर्निंग काउंसिल की पहली मीटिंग 8 फरवरी 2015 को हुई थी। रविवार को नीति आयोग के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

ऐसा बताया गया है कि हाइ लेवल मीटिंग में अग्रीकल्चर सेक्टर रिफॉर्म्स पर भी बात होगी। साथ ही इस पर भी चर्चा होगी कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए राज्य सरकार केंद्र के साथ किस तरह मिलकर काम कर सकती है।

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: पाकिस्तान की विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त के साथ टाली बैठक

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Three year action plan niti ayog
      
Advertisment