/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/04/RaviShankarPrasadonRafaleDealRahulGandhi-314543937-6-31-5-70.jpg)
टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद
मोदी सरकार में नए टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में स्पेक्ट्रम बिक्री का अगला राउंड इसी वर्ष होगा. इसके साथ ही 5G स्पेक्ट्रम की शुरुआत होगी और अगले 100 दिनों में 5G का ट्रायल किया जाएगा. प्रसाद ने यह भी कहा कि वह टेलिकॉम इंडस्ट्री के साथ वित्तीय मुश्किलों को समझने और उनके समाधान के लिए बातचीत करेंगे.
यह भी पढ़ें- ...तो क्या उत्तर प्रदेश में THE END की तरफ जा रहा है महागठबंधन, अब अखिलेश ने भी दिए संकेत
प्रसाद ने सोमवार को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री का भी प्रभार संभाला. उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा कि वे प्लैटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कट्टरवाद और हिंसा जैसी आपराधिक गतिविधियों के लिए न होने दें. इसके लिए नई गाइडलाइंस को नोटिफाई करना उनका प्रायरिटीज में शामिल होगा. नेशनल डेटा ग्रिड की स्थापना और डेटा प्रोटेक्शन बिल पास कराना भी उनकी प्राथमिकता होगी.
प्रसाद ने कहा, 'मेरा मानना है कि 2019 में हम स्पेक्ट्रम की नीलामी करेंगे.' इकनॉमिक टाइम्स ने भी रिपोर्ट दी थी कि सरकार सितंबर-अक्टूबर तक स्पेक्ट्रम की नीलामी करने पर विचार कर रही है. यह देश की अभी तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी हो सकती है. इसमें 5.77 लाख करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाला लगभग 8,293 MHz स्पेक्ट्रम नीलाम किया जाएगा. 2016 में हुई पिछली नीलामी में 2,354 MHz स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई थी.
प्रसाद ने बताया, 'ट्राई ने स्पेक्ट्रम पर अपनी सिफारिश दे दी है. ट्राई के साथ और विचार-विमर्श करने की जरूरत है या नहीं, हमें यह देखना होगा. हम 5G का ट्रायल 100 दिनों में शुरू कर देंगे.'
Source : News Nation Bureau