Lockdown के बाद देश में कैसे होगा काम, मोदी सरकार (Modi Sarkar) बना रही प्‍लान

3 मई यानी लॉकडाउन (Lockdown) के बाद देश में किस तरह कामकाज होगा, मोदी सरकार इसका खाका तैयार कर रही है. अभी पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू हैं और धीरे-धीरे सरकार इसमें ढील दे रही है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
PM Narendra Modi

Lockdown के बाद देश में कैसे होगा काम, मोदी सरकार बना रही प्‍लान( Photo Credit : फाइल फोटो)

3 मई यानी लॉकडाउन (Lockdown) के बाद देश में किस तरह कामकाज होगा, मोदी सरकार इसका खाका तैयार कर रही है. अभी पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू हैं और धीरे-धीरे सरकार इसमें ढील दे रही है. अधिक सख्‍ती उन इलाकों में हो रही है, जो हॉटस्‍पॉट हैं. सरकार के सूत्र बता रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद कम लोगों से अधिक कामकाज कराने की रणनीति बनाई जा रही है, ताकि कोरोना (Coronavirus) का कोहराम कायम न हो और देश की अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) पटरी पर लौट आए. हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ है कि लॉकडाउन को 3 मई के बाद आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं. फिर भी सरकार लॉकडाउन के बाद के हालात पर लगातार अलग-अलग ग्रुपों में चर्चा कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अवंतीपोरा में आतंक का एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

20 अप्रैल को केंद्र सरकार ने कृषि और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में छूट दी थी और आज रमजान के पहले दिन मॉल्‍स और मल्‍टीप्‍लेक्‍स को छोड़कर छोटी दुकानों को खोलने की छूट दे दी है. यह भी कहा जा रहा है कि 3 मई के बाद कई और सेक्‍टरों में छूट मिल सकती है.

बताया जा रहा है कि ऑफिसों में अधिक से अधिक स्‍टाफ को घर से काम करने के लिए कहा जा सकता है. फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू हो सकता है पर शिफ्ट की टाइमिंग को बढ़ाकर सोशल डिस्टेंसिंग पर ज़ोर देने की बात हो रही है और संभावना है कि इसके लिए जल्‍द ही गाइडलाइन जारी किए जाएंगे. इस बात की संभावना कम ही है कि लॉकडाउन के बाद सरकार शादी या किसी धार्मिक आयोजन की छूट दे.

यह भी पढ़ें : पंजाब: होशियारपुर में स्वामी पुष्पिंदर स्वरूप पर जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोटें

लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, कब तक बढ़ेगा, किस सेक्‍टरों को छूट दी जाएगी और किसको नहीं दी जाएगी, इस पर आखिरी फैसला पीएम नरेंद्र मोदी लेने वाले हैं. सरकारी सूत्रों का कहना है कि 15 मई के बाद ही भारत में कोरोना की असली तस्वीर साफ होगी. उस समय यह कोरोना संक्रमण के घटने या बढ़ने के पूरे आंकड़ें और ट्रेंड मिल जाएंगे. फिलहाल भारत में 24 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि देश भर में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Post Lockdown Plan Modi Sarkar lockdown corona-virus coronavirus modi govt
      
Advertisment