कांग्रेस (Congress) पार्टी के दो शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को देश में खस्ताहाल अर्थव्यवस्था (Economy) और विनिवेश (Disinvestment) की योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर भारतीय रेलवे (Indian Railway) के कथित निजीकरण पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "भारतीय रेल देश की लाइफ-लाइन है. अब मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है. कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह भाजपा सरकार रेलवे को भी बेचना शुरू कर देगी, क्योंकि भाजपा सरकार बनाने में नहीं, बल्कि बेचने में माहिर है."
यह भी पढ़ें : कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना भारी भूल, अब भारत से नहीं है कोई रिश्ता : खालिदा शाह
दूसरी ओर, पार्टी के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बजट आवंटन में कटौती के लिए केंद्र पर निशाना साधा. एक नई रिपोर्ट का हवाला देते हुए, सुरजेवाला ने दावा किया, "भाजपा सरकार ने 'बजट कटौती' करके भारत के किसानों, युवा और खेल और अल्पसंख्यकों के साथ धोखा किया है और उसका धोखा उजागर हो गया है. कृषि आवंटन 72 प्रतिशत तक घटा, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण 61 प्रतिशत, अल्पसंख्यक मामले में 76 प्रतिशत और युवा एवं खेल में 86 प्रतिशत तक कमी हुई."
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के लिए बुरी खबर, हवाला के जरिए 170 करोड़ लेने के आरोप में आयकर विभाग ने भेजा नोटिस
एक दिन पहले ही, प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों द्वारा घोषित फोन कॉल और इंटरनेट पर बढ़ती दरों का मुद्दा उठाया था.
Source : आईएएनएस