देश में कितने मदरसे चल रहे हैं, मोदी सरकार ने संसद में किया ऐलान

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर बताया कि देश में सर्वाधिक मदरसे उत्तर प्रदेश में हैं.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी.( Photo Credit : File photo)

सरकार ने संसद में कहा है कि देश में दो प्रकार की मदरसा शिक्षा प्रणाली के तहत संचालित मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 19132 है, जबकि 4878 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी संचालित हो रहे हैं. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर बताया कि देश में सर्वाधिक मदरसे उत्तर प्रदेश में हैं.

Advertisment

राज्य में 11621 मान्यता प्राप्त और 2907 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश ने मदरसों में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों को अपनाने का निर्णय लिया है. नकवी ने कहा कि इसके अलावा असम में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या शून्य है जबकि राज्य में उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बाद सर्वाधिक, 179 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं.

आंध्र प्रदेश में 12 मान्यता प्राप्त मदरसे और 246 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और गोवा में कोई मदरसा नहीं है. नकवी ने मंत्रालय की सूचना के आधार पर बताया कि देश में दो प्रकार की मदरसा शिक्षा प्रणाली है. मदरसा दरसे निजामी में सार्वजनिक धर्मार्थ शिक्षा दी जाती है, जिनमें राज्य की स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम का अनुसरण किए जाने की कोई बाध्यता नहीं है. इन मदरसों में शिक्षा का माध्यम अरबी, उर्दू तथा फारसी है.

नकवी ने कहा कि दूसरी श्रेणी में मदरसे दरसे आलिया है. ये राज्यों के मदरसा शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होते हैं. इनमें संबद्ध राज्य की स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम का अनुसरण किया जाता है. 

विनय कटियार ने कहा- स्कूल और मदरसों में गाया जाए राष्ट्रगान, जो न माने वो देशद्रोही

बीजेपी के नेता विनय कटियार ने बयान दिया है कि देश के हर स्कूल और मदरसों में तिरंगा फहराना और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि जो लोग इस फैसले से सहमत नहीं हैं उन्हें देशद्रोही करार कर देना चाहिए. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 अगस्त (स्वंतत्रता दिवस) के दिन सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने का आदेश दिया है। साथ ही पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करने के आदेश भी दिये हैं.

कटियार ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया करते हुए कहा, 'हर स्कूल और मदरसो में राष्ट्रीयगान गाया जाना चाहिए और राष्ट्रीय झंडा फहराया जाना चाहिए। जिन्हें इससे एतराज है उन्हें देशद्रोही घोषित कर देना चाहिए.' योगी सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का भी आदेश दिया है.

Source : Bhasha

INDIA madarsa in country Narendra Modi Government
      
Advertisment