logo-image

मोदी सरकार ने एक नया मंत्रालय बनाया- मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन

पीएम मोदी ने एक नया मंत्रालय बनाया है, जिसका नाम मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन रखा गया है

Updated on: 06 Jul 2021, 10:13 PM

नई दिल्ली:

कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. पीएम मोदी ने एक नया मंत्रालय बनाया है, जिसका नाम मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन रखा गया है. हालांकि इस मंत्रालय का काम क्या होगा और किसको इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. आपको बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार (Modi Cabinet Reshuffle) कल शाम बुधवार को हो सकता है. बताया जा रहा है कि कल शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.  बताया जा रहा है कि कल शाम 20 से ज्यादा संसद पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) के विस्तार में सभी राज्यों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी मौका मिलेगा.बताया जा रहा है कि इस बार कई युवा चेहरों को इसमें तरजीह दी जा रही है, जिसके चलते मंत्रिमंडल की औसत आयु काफी कम हो जाएगी. बताया जा रहा है की मंत्रिमंडल विस्तार के ज़रिए महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा रहा है.