मंगलवार (11 दिसंबर) से संसद के शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा शांतिपूर्ण चल सके इसे लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में सभी दलों के नेता पहुंच रहे हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और सीपीआई लीडर डी राजा सर्वदलीय बैठक में पहुंचे.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले संसद का यह अंतिम संपूर्ण सत्र है. बता दें कि सामान्य रूप से शीतकालीन सत्र नवंबर में शुरू होता है. हालांकि लगातार दूसरी साल इस बार इसकी शुरुआत दिसंबर में हो रही है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन 11 VVIP सीटों पर रहेगी सबकी नजर
इस बार शीतकालीन सत्र के पांच राज्यों में चुनाव की वजह से देरी से शुरू हो रही है. सर्वदलीय बैठक में सरकार सभी दलों से शांतिपूर्वक सदन चलने की अपील करती है. इसके साथ ही सरकार सभी दलों से एजेंडा बताते हैं और सरकारी कामकाज के लिए समर्थन मांगते हैं. हालांकि कई मुद्दों को लेकर इस बार शीतकालीन सत्र हंगामा भरा हो सकता है.
Source : News Nation Bureau