हरियाणा (Haryana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) में कहीं प्याज (Onion) मुद्दा न बन जाए इसको लेकर मोदी सरकार ने जमाखोरों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करने का फैसला किया है. आम आदमी की थाली से गायब हो चुके प्याज (Onion) की आसमान छूती कीमतों पर रोक लगाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है.
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बांग्लादेश और श्रीलंका को न्यूनतम निर्यात मूल्य से कम निर्यात पर तुरंत रोक दी है. साथ ही चेतावनी देते हुए मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग केंद्र सरकार के इस फैसले का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution: The reported export below Minimum Export Price to Bangladesh & Sri Lanka will be immediately stopped and strict action will be initiated against those who are found to be violating this decision of the Central government. https://t.co/hlt8KBfUxE
— ANI (@ANI) September 29, 2019
केंद्र सरकार ने प्याज (Onion) व्यापारियों को बाजार में स्टॉक को जारी करने और व्यापारियों द्वारा जमाखोरी को रोकने की सुविधा के लिए स्टॉक सीमा लागू की है.खुदरा व्यापारियों पर 100 क्विंटल और थोक व्यापारियों पर 500 क्विंटल की स्टॉक सीमा आज देश भर में लगाई गई है.
Central government has imposed stock limits on onion traders to facilitate release of stocks in the market and prevention of hoarding by traders. The stock limit of 100 quintals on retail traders and 500 quintals on wholesale traders has been imposed across the country, today. pic.twitter.com/44grS5GDTi
— ANI (@ANI) September 29, 2019
पासवान ने बयान दिया था
देश भर में प्याज (Onion) की किल्लत के बाद इसकी कीमतों में भारी उछाल को देखते हुए ही सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि केंद्र के पास पर्याप्त मात्रा में प्याज (Onion) का स्टॉक है और वह इसे विभिन्न राज्यों में आपूर्ति करने जा रही है, जिससे कीमतें घटेंगी. यह मोदी सरकार की ओर से आम आदमी को रुला रहे प्याज (Onion) की भरपाई का पहला कदम था. इतिहास गवाह है कि प्याज (Onion) की आसमान छूती कीमतों ने कई बार सत्ता परिवर्तन में बड़ी भूमिका निभाई है.
राजनीति से प्रेरित फैसला
हालांकि निर्यात पर रोक लगाने का यह फैसला कहीं न कहीं से राजनीति से प्रेरित ही लग रहा है. गौरतलब है कि अगले कुछ दिनों में विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) होने है. सरकार को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर प्याज (Onion) की कीमतें अनियंत्रित रहीं तो उसे चुनावों में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. ऐसे में किसी तरह का जोखिम नहीं लेते हुए ही सरकार ने प्याज (Onion) के निर्यात पर तत्काल रोक लगाई है.
दिल्ली में 24 रुपए किलो मिल रहा प्याज
प्याज (Onion) की राजनीतिक ताकत को पहचानते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले से सस्ती दरों पर प्याज (Onion) उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को सचिवालय से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. फिलहाल दिल्ली में 70 मोबाइल वैन के साथ-साथ राशन की 400 दुकानों से 23.90 रुपये किलो के हिसाब से लोगों को प्याज (Onion) दिया जा रहा है. अभी 70 छोटे टेंपो के जरिए सभी विधानसभाओं में प्याज (Onion) बेचा जा रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो