भारत बंद के आगे झुकी मोदी सरकार : किसान नेता 

किसान नेता रुरदू सिंह मनसा ने सिंघु बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार हमारे भारत बंद के आगे झुकी. 

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Farmer Protest

आंदोलन करते किसान( Photo Credit : फाइल फोटो)

किसान नेता रुरदू सिंह मनसा ने सिंघु बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार हमारे भारत बंद के आगे झुकी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रदर्शन के लिए बुराड़ी नहीं जाना चाहते हैं, हमें रामलीला मैदान जाने की अनुमति दी जाए. हम दिल्ली और हरियाणा के लोगों को परेशान नहीं करना चाहते हैं. वहीं भारत बंद को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने हमला करते हुए कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर सियासत कर रहा है और कृषि कानून पर भ्रम फैला रहा है. भारत बंद पर जी. किशन रेड्डी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में किसानों का विकास हो रहा है. यह भारत बंद नहीं है, यह पॉलिटिकल बंद है. पंजाब को छोड़कर कोई किसान आज रोड पर नहीं आए हैं. इस बंद में कोई किसान शामिल नहीं हुए. सिर्फ पॉलिटिकल पार्टी के लोग इस बंद में शामिल हो रहे हैं. 

Advertisment

भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने हमला करते हुए कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर सियासत कर रहा है और कृषि कानून पर भ्रम फैला रहा है. भारत बंद पर स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में किसानों का विकास हो रहा है. विपक्ष चाहता है सबकुछ बंद हो जाए. लोकतंत्र ठप हो जाए. लेकिन भारत बंद नहीं है. भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है. भारत अडिग है. भारत चाहता है किसानों का उत्थान हों, गरीबों का कल्याण हों. विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से मंडियों में जाकर लोगों पर डंडे बरसाए हैं क्या ये लोकतंत्र के अच्छे संस्कार हैं. 

Source : News Nation Bureau

INDIA AAP singhu-border Ramleela maidan farmers
      
Advertisment