मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- अब गरीबों को मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन

अब मोदी सरकार गरीबों को मार्च तक मुफ्त राशन देगी. इसके तहत सरकार लगभग 80 करोड़ एनएफएसए लाभार्थियों को 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त प्रदान करती है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
ration

अब गरीबों को मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय कैबिनेट ने अगले साल मार्च तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) के विस्तार को अनुमति दे दी है. कोरोना महामारी की वजह हुए आर्थिक व्यवधानों के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) द्वारा कवर किए गए सभी लाभार्थियों के लिए PM-GKAY का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 30 नवंबर को खत्म होने वाली थी, लेकिन सरकार ने एक बार फिर गरीबों को मुफ्त राशन देने की डेडलाइन बढ़ा दी है.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्य़ाण अन्न योजना को मार्च तक बढ़ा दिया गया है. अब मोदी सरकार गरीबों को मार्च तक मुफ्त राशन देगी. इसके तहत सरकार लगभग 80 करोड़ एनएफएसए लाभार्थियों को 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त प्रदान करती है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को होली तक बढ़ा दिया है. यह योजना अंत्योदय कार्ड धारकों के रूप में समूहित सबसे गरीब परिवारों को मुफ्त राशन प्रदान करती है. मार्च 2020 में शुरू की गई इस योजना से राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है, जो इस साल नवंबर में खत्म होनी थी.

Source : News Nation Bureau

Modi Government Central Cabinet India Government free ration in india PM Narendra Modi Free Ration
      
Advertisment