अंतरिक्ष में भी मजबूत होगा सशस्त्रबल, मोदी सरकार ने दी इस नई एजेंसी को मंजूरी

एजेंसी को वैज्ञानिकों की एक टीम दी जाएगी जो ट्राइ सर्विस के इंटीग्रटेड डिफेंस स्टाफ ऑफिसर्स के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेगी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अंतरिक्ष में भी  मजबूत होगा सशस्त्रबल, मोदी सरकार ने दी इस नई एजेंसी  को मंजूरी

Photo- ANI

देश की सुरक्षा के लिए और जवानों के हाथों को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत मोदी सरकार ने एक ऐसी एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दे दी है जो अंतरिक्ष में युद्ध लड़ने के लिए सशस्त्रबलों की क्षमताओं को बढ़ाएगी.

Advertisment

रक्षा मंत्रालय ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान नाम की एजेंसी की स्थापना की मंजूरी दे दी है. सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करते हैं.

बताया जा रहा है कि इस बारे में सरकार के टॉप मोस्ट लेवल पर फैसला लिया गया था. एजेंसी को वैज्ञानिकों की एक टीम दी जाएगी जो ट्राइ सर्विस के इंटीग्रटेड डिफेंस स्टाफ ऑफिसर्स के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेगी. वहीं ये नई एजेंसी डिफेंस स्पेस एजेंसी (DSA) को अनुसंधान और विकास सहायता देगी जिसमें थल, जल और वायु, तीनों सेनाओं के सदस्य शामिल होंगे. बता दें, DSA का निर्माण अंतरिक्ष में युद्ध लड़ने में मदद के लिए किया गया था. इससे पहले बताया जा रहा था कि भारत अब जल्द ही 'अंतरिक्ष में युद्धाभ्यास' करेगा.

Modi government approves new agency new agency Modi Government Space Agency Space Warfare Weapon Systems
      
Advertisment