/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/20/80-smartcities.jpg)
केंद्र सरकार ने 27 नए स्मार्ट सिटी की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्मार्ट सिटी के नामों की घोषणा की है। वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रतियोगिता के तीन चरणों में 63 शहरों ने भाग लिया था जिनमें से 27 शहरों ने क्वॉलिफाइ किया गया है। स्मार्ट सिटी के लिए सिलेक्ट किए गए 27 शहर 12 राज्यों से हैं। तीसरे लिस्ट में मध्य प्रदेश के दो शहरों को जगह दी गई है।
27 शहर जो बनेंगे स्मार्ट-
मध्य प्रदेश: वदोदड़ा, ग्वालियर, उज्जैन
उत्तर प्रदेश: कानपुर, वाराणसी
पंजाब : अमृतसर, जालंधर
राजस्थान: अजमेर, कोटा
महाराष्ट्र: औरंगाबाद, कल्याण-डोम्बीवली, नासिक, ठाणे, नागपुर
पश्चिम बंगाल: हुबली
ओडिशा: राउरकेला
तमिलनाडु: सालेम, थनजवोड़, वेल्लोड़, मदुरै
आंध्र प्रदेश: तिरुपति
कर्नाटक: तुमाकुरु, शिवमोगा, मंगलूरु
नागालैंड: कोहिमा
सिक्कम: नामची
LIVE: Here is the new batch of 27 #SmartCities, announced by Minister @MVenkaiahNaidu today (in alphabetical order) https://t.co/iCsQSCkkJApic.twitter.com/2NhIvLGG57
— PIB India (@PIB_India) September 20, 2016
Congratulations to Andhra Pradesh, Tirupati is selected as a smart city in the 3rd round of competition... All the best... @Moud_India
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) September 20, 2016
Congratulations to Gujarat, Vadodara is selected as a smart city in the 3rd round of competition... All the best... #Gujarat@Moud_India
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) September 20, 2016
Congratulations to Gujarat, Vadodara is selected as a smart city in the 3rd round of competition... All the best... #Gujarat@Moud_India
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) September 20, 2016
नए लिस्ट में महाराष्ट्र से 5, तमिलनाडु, कर्नाटक से 4-4, यूपी से 3, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश से 2-2 नाम हैं। जबकि आंध्रप्रदेश, ओडिशा, गुजरात, नागालैंड और सिक्किम से 1-1 नाम हैं।