2025 में कब है हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज? जानिए तिथि और सही मुहूर्त
भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 7वें नंबर पर आता है शुभमन गिल का नाम
शाहनवाज हुसैन का दावा, 'बिहार चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी'
सीएम मोहन यादव ने किया 94 हजार मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि का वितरण
'भाषाई एकता को नुकसान न पहुंचाएं', हिंदी-मराठी विवाद पर नकवी का संदेश
वोटर लिस्ट पर पप्पू यादव को जदयू के नीरज कुमार का जवाब, 'उनके जितना मुझे राजनीतिक ज्ञान नहीं'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डूरंड कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया
अमेरिका 1 अगस्त से टैरिफ बढ़ोतरी लागू करने के लिए व्यापार साझेदारों को पत्र भेजना करेगा शुरू
मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'

चोकसी मामले में कांग्रेस का आरोप: मोदी सरकार में 'भगोड़ों का साथ, भगोड़ों का विकास'

कांग्रेस ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी का एक बयान सामने आने के बाद मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर इस पूरे मामले में 'संलिप्तता' का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी का एक बयान सामने आने के बाद मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर इस पूरे मामले में 'संलिप्तता' का आरोप लगाया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चोकसी मामले में कांग्रेस का आरोप: मोदी सरकार में 'भगोड़ों का साथ, भगोड़ों का विकास'

रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी का एक बयान सामने आने के बाद मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर इस पूरे मामले में 'संलिप्तता' का आरोप लगाया और दावा किया 'भगोड़ों का साथ, भगोड़ों का विकास' इस सरकार का नया नारा बन गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चोकसी की 'जालसाजी' के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को मई, 2015 में ही शिकायत की गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Advertisment

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'लगता है कि चोकसी ने भारत की मोदी सरकार की एजेंसियों के साथ सांठगांठ से वापस आने का मन बनाकर आज एक समाचार एजेंसी को साक्षात्कार दिया। अब एक बात साफ है कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी द्वारा 24,000 करोड़ रू की जालसाजी कर देश से भागने में सीधे-सीधे चौकीदार और उनका कार्यालय संलिप्त है।'

उन्होंने आरोप लगाया, "मैं ये बात बहुत जिम्मेवारी और गंभीरता से कह रहा हूं। अब तो अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ये जगजाहिर हो गया कि चौकीदार अब पक्के भागीदार बन गए हैं। 'भगोड़ों का साथ और भगोड़ों का विकास', अब मोदी सरकार का नया नारा बन गया है।"

संसद में इस मामले से जुड़े सरकार के एक जवाब और कुछ अन्य कागजात पेश करते हुए सुरजेवाला ने दावा किया, 'मैं तथ्यों के आधार पर यह आरोप लगा रहा हूं कि इस पूरे प्रकरण में प्रधानमंत्री कार्यलाय, वित्त मंत्रालय, ईडी, सीबीआई और दूसरी एजेंसियों की संलिप्तता साफ जाहिर है। तीन साल तक नरेंद्र मोदी सरकार ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके लिए सीधे-सीधे प्रधानमंत्री जी जिम्मेदार हैं।'

उन्होंने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री कार्यालय ने शिकायत मिलने पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया? विदेश मंत्रालय ने एंटीगुआ की नागरिकता हासिल करने के लिए चोकसी को क्लीन चिट प्रमाण पत्र क्यों दिया? प्रधानमंत्री मोदी ने एंटीगुआ के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में चोकसी को नागरिकता मिलने का मुद्दा क्यों नहीं उठाया?'

और पढ़ें- मेहुल चोकसी ने सभी आरोपों को बताया झूठा, कहा, ईडी ने अवैध तरीके से की संपत्ति जब्त

गौरतलब है कि चोकसी ने एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में दावा किया है कि इस मामले में उसे फंसाया जा रहा है। वह फिलहाल एंटीगुआ में हैं जहां की उसे नागरिकता हासिल है।

Source : PTI

Narendra Modi nirav modi Mehul Choksi PNB Scam PNB Fraud Punjab National Bank Scam Nirav Modi bank fraud
      
Advertisment