'कैबिनेट फेरबदल' को शिवसेना ने बताया BJP विस्तार, JDU ने साधी चुप्पी

नरेंद्र मोदी सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दौरान तीसरी बार कैबिनेट का विस्तार किया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'कैबिनेट फेरबदल' को शिवसेना ने बताया BJP विस्तार, JDU ने साधी चुप्पी

संजय राउत और केसी त्यागी (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दौरान तीसरी बार कैबिनेट का विस्तार किया। नए मंत्रिमंडल में 9 नए लोगों को मंत्री बनाया गया जबकि 4 मंत्रियों को प्रमोशन देकर उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी गई है। हालांकि इस कैबिनेट विस्तार में एनडीए के किसी भी सहयोगी पार्टी के नेताओं को जगह नहीं दी गई।

Advertisment

कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने पर जहां शिवसेना ने मोदी सरकार से नाराजगी जाहिर की है वहीं जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने इसपर चुप्पी साध ली है।

कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल किए जाने और उसमें शिवसेना को जगह नहीं मिलने पर पार्टी प्रवक्ता संजय राउत मोदी सरकार पर भड़के नजर आए। राउत ने कहा, 'यह सिर्फ बीजेपी का 'रीशफल' है और इसका एनडीए से कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ ही राउत ने इसे बहुमत का अंहकार भी करार दिया है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं सीतारमण, गोयल चलाएंगे रेल

वहीं कैबिनेट विस्तार को लेकर जेडीयू ने साफ तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जेडीयू के महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने कहा ये एनडीए का नहीं बल्कि बीजेपी के अंदर का फेरबदल है इसलिए इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

पेट्रोलियम मंत्री रहे धर्मेंद्र प्रधान, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य मंत्री रहीं मिर्मला सीतारमण का प्रमोशन हुआ है।

ये भी पढ़ें: मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, जाने किसे मिला कौन सा विभाग

HIGHLIGHTS

  • कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने पर भड़की शिवसेना
  • जेडीयू ने कहा ये बीजेपी के अंदर का फेरबदल

Source : News Nation Bureau

Shiv Sena JDU Nitish Kumar modi-cabinet-reshuffle
      
Advertisment