logo-image

कैबिनेट विस्तार के बाद काम की बारी, मंत्रियों संग पीएम मोदी करेंगे ताबड़तोड़ बैठक

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जहां शाम 5 बजे और मंत्रिपरिषद की बैठक शाम 7 बजे हो सकती है. इस बैठक में पीएम मोदी मंत्रियों को अपनी प्राथमिकता बता सकते हैं.

Updated on: 08 Jul 2021, 09:59 AM

highlights

  • पीएम मोदी कैबिनेट और मंत्रिमंडल के साथ करेंगे बैठक
  • कोरोना और विकास की योजनाओं पर चर्चा संभव
  • नए मंत्री आज संभालेंगे अपना कार्यभार

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट विस्तार के बाद अब बैठकों का दौर चलेगा. नए मंत्रियों के साथ पीएम मोदी गुरुवार यानि आज बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रीपरिषद की अलग-अलग बैठक होने की उम्मीद है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जहां शाम 5 बजे और मंत्रिपरिषद की बैठक शाम 7 बजे हो सकती है. इस बैठक में पीएम मोदी मंत्रियों को अपनी प्राथमिकता बता सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना महामारी और विकास को रफ्तार देने के लिए कुछ निशा निर्देश दे सकते हैं. चूंकि कैबिनेट विस्तार में चुनावी राज्यों का खासा ध्यान रखा गया है, ऐसे में उन राज्यों को लेकर भी विशेष निर्देश दिए जा सकते हैं. 

पहली बार बड़े चेहरे रहेंगे गायब
पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक से पहली बार डॉ हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, सदानंद गौड़ा जैसे बड़े नाम गायब रहेंगे. इनकी केंद्रीय मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है. कैबिनेट विस्तार के दौरान कई नए नाम शामिल किए गए, तो वहीं कई मंत्रियों के विभाग को बदला गया. पीएम मोदी ने मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्री, किरेन रिजिजू को कानून मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया है. इस कैबिनेट विस्तार और फेरबदल में 15 कैबिनेट मंत्रियों और कई राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया. राज्य के सात मंत्रियों को कैबिनेट रैंक में पदोन्नत किया गया है.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की नई कैबिनेट में किसे मिला कौन सा मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

केंद्र की मोदी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं. मोदी कैबिनेट विस्तार में 43 नए मंत्रियों ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली है. आज मंत्री अपने विभाग का पदभार संभालेंगे. दरअसल, अब मोदी सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या 77 पहुंच गई है. हालांकि, कैबिनेट विस्तार से पहले कुछ बड़े फेरबदल कर किए गए. मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य और रासायनिक उर्वरक मंत्रालय दिया गया है. इसके अलावा फेरबदल से पहले बनाए गए मंत्रालय की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को दी गई है.

कई मंत्रियों को मिला प्रमोशन
इनके अलावा किरेन रिजिजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी और मनसुख भाई मांडविया ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इन चारों नेताओं को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. रिजिजू इससे पहले युवक कार्यक्रम और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे और सिंह पहले विद्युत मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे जबकि पुरी आवासन तथा शहरी विकास और नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. मांडविया के पास बंदरगाह, पोत और जलमार्ग परिवहन मंत्रालय के राज्य मंत्री का (स्वतंत्र प्रभार) था. भाजपा महासचिव व राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य भूपेंद्र यादव ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जिन राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर सीधे कैबिनेट मंत्री बनाया गया उनमें पुरुषोत्तम रूपाला, जी किशन रेड्डी और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं. रूपाला इससे पहले कृषि राज्यमंत्री थे जबकि रेड्डी गृह राज्यमंत्री और ठाकुर वित्त राज्यमंत्री थे.