Advertisment

खरमास के चक्‍कर में मोदी कैबिनेट का विस्तार और बीजेपी अध्यक्ष का मसला अटका

मोदी सरकार (Modi Sarkar) के पहले मंत्रिपरिषद विस्तार (Council of Ministers Expansion) और भाजपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP President) पद की घोषणा में देरी के पीछे खरमास को वजह बताया जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
खरमास के चक्‍कर में मोदी कैबिनेट का विस्तार और बीजेपी अध्यक्ष का मसला अटका

मोदी कैबिनेट विस्तार और भाजपा अध्यक्ष मसला खरमास से अटका( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

मोदी सरकार (Modi Sarkar) के पहले मंत्रिपरिषद विस्तार (Council of Ministers Expansion) और भाजपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP President) पद की घोषणा में देरी के पीछे खरमास को वजह बताया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि 14 दिसंबर से शुरू हुए खरमास (Kharmas) के 14 जनवरी तक खत्म होने के बाद ही भाजपा सरकार और संगठन से जुड़े शुभ काम कर सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा हर शुभ काम मुहूर्त देखकर ही करने में यकीन रखती है. भाजपा में इन दिनों संगठन चुनाव चल रहे हैं. दिसंबर तक पार्टी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा हो जाने का लक्ष्य था, मगर 14 दिसंबर से एक महीने के लिए खरमास के कारण अभी घोषणा नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें : सबसे पहले क्यों जला 'जामिया', दिल्ली हिंसा और उत्‍तर प्रदेश के शहरों में फसाद का आखिर क्‍या है कनेक्‍शन?

सूत्र बता रहे हैं कि कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ही अगले तीन साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे. वजह कि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा रही है. ऐसे में संगठन चुनाव पूरा होने तक गृह मंत्री पद के साथ अमित शाह अध्यक्ष का भी पद संभाल रहे हैं. पार्टी के संविधान के मुताबिक 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन चुनाव हो जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है.

यह भी पढ़ें : Dry Days in 2020 : पार्टी की तैयारी करने से पहले देख लें 2020 की ड्राईडे लिस्ट (Dry Day List 2020)

उधर 30 मई 2019 को बनी मोदी सरकार के करीब सात महीने होने जा रहे हैं. अब तक मंत्रिपरिषद का विस्तार नहीं हुआ है. सूत्र बताते हैं कि खरमास खत्म होने पर 14 जनवरी के बाद कैबिनेट फेरबदल भी हो सकता है.

Source : IANS

Narendra Modi Cabinet Expansion BJP bjp president modi cabinet PM Narendra Modi Kharmas
Advertisment
Advertisment
Advertisment