मोदी कैबिनेट ने गुजरात के कांडला बंदरगाह का बदला नाम

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गुजरात के कांडला बंदरगाह का नाम बदल दिया है। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए अब इसका नाम दीनदयाल बंदरगाह रख दिया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गुजरात के कांडला बंदरगाह का नाम बदल दिया है। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए अब इसका नाम दीनदयाल बंदरगाह रख दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मोदी कैबिनेट ने गुजरात के कांडला बंदरगाह का बदला नाम

मोदी कैबिनेट

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गुजरात के कांडला बंदरगाह का नाम बदल दिया है। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए अब इसका नाम दीनदयाल बंदरगाह रख दिया है। हालांकि इस बंदरगाह का नाम पहले भी बदला जा चुका था, लेकिन इसे मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी प्रदान की।

Advertisment

सरकार ने पिछले सप्ताह कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर दीनदयाल बंदरगाह करने की घोषणा की थी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 'पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह करने को मंजूरी दी गई।'

देश में बंदरगाहों का नाम उन शहरों के नाम के हिसाब से होता है जहां वे स्थित होते हैं। हालांकि, पूर्व में भी सरकार विशेष मामलों में महान नेताओं के नाम पर इनका नामकरण करती रही है। बयान में कहा गया है कि कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह करना कृतज्ञ राष्ट्र का देश के महान सपूतों के योगदान को याद करना है।

और पढ़ेंः पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- वोट के लिए लोगों का भविष्य ख़राब नहीं कर सकता

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi modi cabinet Kandla Port deendayal port
      
Advertisment