किसानों को सस्ते में मिलेगा कर्ज़
देश भर में फैल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए मोदी सरकार ने बुधवार को किसानों को सस्ता कर्ज़ देने का फ़ैसला किया है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में कई और बड़े फ़ैसले भी लिए गए हैं।
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए ब्याज वापसी की स्कीम को भी मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को उनके चुकाए ब्याज का 5% हिस्सा उन्हें वापस कर देगी।
कृषि ऋण से जुड़ी यह योजना 31 मार्च, 2017 को खत्म हो गई थी, हालांकि सरकार ने अब इसे इस साल भी जारी रखने का फैसला किया है।
कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव के मुताबिक, ये सुविधा 1 साल के लिए ली जाने वाले क्रॉप लोन के लिए होगी और इसके लिए लोन की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये रखी गई है।
Crop loans upto Rs. 3 lakhs made available to the prompt payee farmers at 4% interest rate only #Cabinet
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
नई स्कीम के तहत सरकार करीब 19000 कर रुपये खर्च करेगी और इसमें किसानों को 9% ब्याज पर मिलने वाला लोन अब सिर्फ 4% ब्याज पर मिलेगा।
मंदसौर: राहुल के बाद अब ज्योतिरादित्य को MP पुलिस ने किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau