प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच मई में मुलाकात होने की संभावना है। दोनों देशों के राजनयिक दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात को लेकर कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में पिछले कुछ सालों में संबंध मज़बूत हुए हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी हुई है।
हालांकि दोनों नेता जुलाई में जर्मनी के हैमगबर्ग में होने वाले जी-20 सम्मेलन में मुलाकात करेंगे। लेकिन इससे पहले ही दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात की कोशिशें चल रही हैं।सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों की सरकारें जल्द मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं और द्विपक्षीय बातचीत संबंधों में नए आयाम जोड़ना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने ट्रंप को नंवबर में चुनाव जीतने के बाद बधाई दी थी। इसके बाद जनवरी में जब ट्रंप ने शपथ ली तो पीएम मोदी ने ट्रंप को फिर से बधाई दी और कहा कि उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत के दौरान उन्हें अमेरिका आने का न्योता भी दिया था। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिका और भारत के बीच रक्षा और सुरक्षा के अलावा आर्थिक संबंधों को मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया।
अमेरिका में भारतक के साथ संबंधों को लेकर वहां के राजनीतिक दल में मतभेद नहीं है। दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है और भारत के साथ रक्षा सहयोग को लेकर अमेरिका काफी गंभीर भी है। ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान H-1B वीजा का मुद्दा भी उठाएंगे।
Source : News Nation Bureau