/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/15/10-PUTINMODI.jpg)
Image Source-ANI
गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और रूस के करीब सात दशक पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, 'एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है।'
पुतिन और मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 16 समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इसमें भारत और रूस के बीच एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर हुआ सौदा भी शामिल है।दोनों देशों ने स्मार्ट सिटी को विकसित किए जाने, आंध्र प्रदेश में जहाज और रेलवे निर्माण और तेल और गैस के क्षेत्र में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
मोदी और पुतिन ने कुडनकुलम के दूसरे चरण के विस्तार की भी घोषणा भी की। दोनों नेताओं ने वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के जरिए कुडनकुलम के तीसरे और चौथे चरण की आधारशिला भी रखी।
Source : News Nation Bureau