बिहार में नक्सलियों ने पंचायत भवन उड़ाया, मोबाइल टावर किया क्षतिग्रस्त

बिहार में नक्सलियों ने पंचायत भवन उड़ाया, मोबाइल टावर किया क्षतिग्रस्त

बिहार में नक्सलियों ने पंचायत भवन उड़ाया, मोबाइल टावर किया क्षतिग्रस्त

author-image
IANS
New Update
Mobile tower

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार की रात एक मोबाइल टावर और पंचायत भवन को विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया की सोमवार की रात जुडाही गांव में 25 से 30 की संख्या में आए नक्सलियों ने धावा बोल दिया और मोबाइल टावर और पंचायत भवन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। मोबाइल टावर को जलाने की भी कोशिश की गई।

एक अधिकारी ने बताया की इस घटना में पंचायत भवन के आगे का पोर्टिको पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि मोबाइल टावर के जेनरेटर सेक्शन को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने 23 से 25 नवंबर तक तीन दिवसीय बंद की घोषणा की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment