/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/16/30-Balochi.jpg)
आकाशवाणी ने लांच किया बलूची भाषा में वेबसाइट
प्रसार भारती की रेडियो सेवा आकाशवाणी ने शुक्रवार को बलूची भाषा में लोगों को जानकारी देने के लिए एक मल्टीमीडिया वेबसाइट और मोबाइल एप की शुरुआत की। इस मौके पर प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश ने कहा कि यह कदम लोगों के आपसी संपर्क को जोड़ने और पड़ोसियों तक पहु्ंच बनाने का यह अच्छा माध्यम है जिसके लिए भारत कोशिश करता रहा है।
Delhi: All India Radio launches multi media website and mobile app for Balochi Service pic.twitter.com/0mXOmjY1HL
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
इससे पहले पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल-किला से अपने संबोधन के दौरान बलूचिस्तान और पीओके के लोगों पर पाकिस्तानी अत्याचार का मुद्दा उठाया था। भारत ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में बलूचिस्तान में अत्याचार का मुद्दा भी उठाया था।
Its a good time for this service: AS Prakash (Chrmn, Prasar Bharti) launched Balochi multimedia website & mobile app pic.twitter.com/vxAwTN913Y
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
प्रसार भारती के अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल ऐप और वेबपेज की शुरूआत सेवा में इजाफे की तरह है। इससे पहले आकाशवाणी की बलूच सेवा 1974 से ही वजूद में है।