बिहार: विवाहित प्रेमिका से मिलने गया युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, पीट-पीटकर ले ली जान

बिहार: विवाहित प्रेमिका से मिलने गया युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, पीट-पीटकर ले ली जान

बिहार: विवाहित प्रेमिका से मिलने गया युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, पीट-पीटकर ले ली जान

author-image
IANS
New Update
Mob lynching

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के मुंगेर जिले में एक युवक को अपनी पुरानी विवाहित प्रेमिका से मिलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक महिला से मिलने गए युवक को पडोसियों ने पकड़ लिया और कथित तौर पर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुर नगर के कुतलुपुर निवासी मोहन कुमार (26) का अवैध संबंध गांव की ही एक महिला से था।

महिला का पति दूसरे जिले में रहकर दैनिक मजदूरी करता है। लंबे समय बाद मोहन अपनी पुरानी प्रेमिका उस महिला से मिलने शुक्रवार की रात उसके घर पहुंच गया। इसी दौरान इसकी भनक महिला के पड़ोसियों को लग गई।

पड़ोसियों ने महिला का कमरा खुलवाया और फिर युवक की पकड़कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

शनिवार को जब इस घटना की सूचना पुलिस को हुई, तो पुलिस घटनास्थल पहुंची और मोहन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी ने बताया कि पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment