Advertisment

शिवपुरी में भीड़ ने इंजीनियर को पीटा

शिवपुरी में भीड़ ने इंजीनियर को पीटा

author-image
IANS
New Update
Mob lynching

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से नाराज बिजली उपभोक्ताओं का एक इंजीनियर पर गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने एक इंजीनियर को लात-घूसों से पीटा, उसे भिड़ के बीच से पुलिस मुश्किल से बाहर निकाल पाई। यह घटनाक्रम लोक अदालत के दौरान हुआ।

बताया जाता है कि लोक अदालत में बिजली बिल से जुड़े विवाद निपटाने के लिए ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में लोग आए थे। उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्होंने बिल जमा कर दिया, लेकिन इसके बाद भी विभाग ने उन्हें नोटिस दे दिया। जब वे लोग काउंटर पर पहुंचे तो विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि या तो बिल जमा कराओ नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। जब बहस की स्थिति बनी तो विभाग का गार्ड का लोगों से विवाद हो गया।

बताया गया है कि जब उपभोक्ताओं और गार्ड के बीच बहस चल रही थी, तभी गार्ड ने अभिभाषक के साथ भी धक्कामुक्की कर दी, जिसके बाद काउंटर बंद कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर इंजीनियर रंजीत भदौरिया भी वहां पहुंच गए। उनकी उपभोक्ताओं के साथ बहस हो गई। इसके बाद लोगों ने इंजीनियर भदौरिया की जमकर पिटाई कर दी, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना का जो वीडियो आया है उसमें भीड़ लात-घूसे से इंजीनियर की पिटाई कर रही हैं। हंगामा होने के बाद पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने भदौरिया को बचाया।

इंजीनियर रंजीत भदौरिया ने कोतवाली थाना में एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दे दिया है। उन्होंने नामजद आवेदन नहीं दिया है बल्कि अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने की बात कही है। मारपीट में उनके कान पर चोट आई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment