logo-image

यूपी: जली हुए चपाती को लेकर हुई मारपीट में ग्राहक की मौत

यूपी: जली हुए चपाती को लेकर हुई मारपीट में ग्राहक की मौत

Updated on: 03 Oct 2021, 05:05 PM

संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल में एक रसोइए ने एक ग्राहक को पीट-पीट कर मार डाला। ग्राहक ने रसोइए के ऊपर अधिक मात्रा में भोजन परोसने और चपाती जलाने का आरोप लगाया था।

घटना शुक्रवार को हुई और शनिवार को रसोइया को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

पीड़ित खेमपाल एक ट्रांसपोर्टर था और उसने अपनी दुकान के पास स्थित एक ढाबे से खाना मंगवाया था।

जब उन्होंने खाना खोला, तो उसमें कुछ चपातियां फ्लैट और जली हुई थीं।

जिसके बाद खेमपाल ढाबा गया और रसोइया अनिल से उसकी बहस हो गई।

इससे नाराज होकर अनिल बाद में खेमपाल की दुकान पर गया और उसके सिर पर कई वार किए। खेमपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने कहा कि रसोइया कथित तौर पर रात में बाद में ट्रांसपोर्टर की दुकान पर गया, और जब खेमपाल सो रहा था तो उसने लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर कई बार हमला किया। हमने सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं जिससे घटना की पुष्टि हुई है। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अनिल ने गुस्से में आकर ट्रांसपोर्टर पर हमला करना स्वीकार किया और कहा कि ट्रांसपोर्टर ने उससे बहस की और उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.