बिहार: आपसी विवाद में फायरिंग से 3 घायल, गोली चलाने वाले की पीट-पीटकर हत्या

बिहार: आपसी विवाद में फायरिंग से 3 घायल, गोली चलाने वाले की पीट-पीटकर हत्या

बिहार: आपसी विवाद में फायरिंग से 3 घायल, गोली चलाने वाले की पीट-पीटकर हत्या

author-image
IANS
New Update
Mob lynching

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई झडप में जहां तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए जबकि गोली चलाने वाले युवक की लोगों द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर शाम जिनोरिया बाजार में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच, एक व्यक्ति ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए।

गोली चलने की घटना से आक्रेाशित लोगों ने गोली चलाने वाले को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दाउदनगर के थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि मृतक की पहचान सोनी गांव निवासी डब्लू सिंह के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि दो गुटों के बीच हुए झड़प में धेवही गांव निवासी बलवीर कुमार, रवि कुमार और विश्वंभर बिगहा गांव निवासी सनोज कुमार गोली लगने से घायल हो गए हैें, जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इन दो गुटों पर पुरानी रंजिश को लेकर विवाद है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है।

-आईएएनएस

एमएनपी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment