बिहार में चोरी की नियत से गांव में घुसे 2 युवकों की पिटाई, 1 की मौत

बिहार में चोरी की नियत से गांव में घुसे 2 युवकों की पिटाई, 1 की मौत

बिहार में चोरी की नियत से गांव में घुसे 2 युवकों की पिटाई, 1 की मौत

author-image
IANS
New Update
Mob lynching

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के सहरसा जिले के सोनवशार्राज थाना क्षेत्र में कथित रूप से चोरी करने की नियत से गांव में घुसे दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अमृता गांव में रविवार की रात चोरी की नियत से दो युवक पहुंचे थे, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई।

सोनवर्षा राज के थाना प्रभारी एस कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि भैंस चोरी के नियत से दो युवक रात में गांव पहुंचे थे। रात को ग्रामीणों ने इन दोनों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि अत्यधिक पिटाई के कारण एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया। मृतक की पहचान करियट गांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment